जयपुर। सहकारिता मंत्री उदयलाल आँजना ने कहा है कि राजस्थान को सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश बनाए जाने के लिए सरकार द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं और इससे सहकारिता जगत को सुदृढ़ स्वरूप प्राप्त हुआ है। उन्होंने किसानों से आहवान किया कि वे सहकारिता से जुड़ें और सहकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का पूरा-पूरा लाभ प्राप्त कर तकदीर सँवारें तथा सहकारिता के माध्यम से सुख-समृद्धि एवं खुशहाली लाने के प्रयासों में अपनी समर्पित भागीदारी अदा करें। आंजना ने सोमवार को चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर इन्दिरा गांधी प्रियदर्शिनी ऑडिटोरियम में चित्तौड़गढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड की ओर से राजस्थान कृषक माफी-2019 के अन्तर्गत आयोजित जिलास्तरीय ऋण माफी एवं रहन मुक्ति प्रमाण पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों से यह आह्वान किया।
समारोह की अध्यक्षता जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार ने की जबकि पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्रसिंह जाड़ावत, समाजसेवी मांगीलाल धाकड़ व जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नम्रता वृष्णि विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष कमलेश पुरोहित एवं सचिव सौरभ शर्मा, उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार, तहसीलदार अशोक शाह, कपासन के प्रधान भैरूलाल जाट सहित जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, सहकारिता से संबंधित अधिकारी एवं कार्मिक तथा कृषकों के परिवारजन उपस्थित थे। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने समारोह का शुभारंभ सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
सहकारिता मंत्री ने चित्तौड़गढ़ जिले के मध्यकालीन एवं दीर्घकालीन ऋण से संबंधित जिले के 800 पात्र ऋणियों के 9 करोड़ 45 लाख 61 हजार रुपए धनराशि के ऋण माफी एवं रहन मुक्ति प्रमाण पत्र वितरण कार्य की शुरूआत की तथा सहकारी बैंक की विभिन्न शाखाओं से संबंधित किसानोें को इन प्रमाण पत्रों का वितरण किया। समारोह में बैंक द्वारा वर्ष 2017-18 की राजकीय हिस्सा पूंजी पर देय लाभांश राशि 4 लाख 56 हजार 250 रुपए का चैक राज्य सरकार को देने के लिए बैंक अध्यक्ष कमलेश पुरोहित एवं सचिव सौरभ शर्मा ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को प्रदान किया।

LEAVE A REPLY