जयपुर। इस्तीफा देकर विवादों में आए जयपुर डिस्कॉम के एमडी अनिल कुमार बोहरा और डायरेक्टर (टेक्निकल)सुनील मेहता पर आखिरकार गाज गिर ही गई। ऊर्जा विभाग ने बोहरा और मेहता के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं। शुक्रवार को बोहरा और मेहता ने अपने इस्तीफे ऊर्जा सचिव के पास भिजवा दिए थे। बताया जाता है कि मेहता ने अपना इस्तीफा इसलिए दिया कि बोहरा उन्हें काम नहीं करने देते हैं। वहीं बोहरा का कहना है कि मुझ पर गैर वाजिब काम के लिए दबाव डाला जाता है। इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया। दोनों अफसरों के इस्तीफे देते ही मीडिया में यह मसला खूब उछला। डिस्कॉम के घोटाले और भ्रष्टाचार के मामले उठे। सीएमओ ने भी मामले की फाइल तलब की है। डिस्कॉम के आला अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे। चर्चा है कि बोहरा व मेहता के इस्तीफों से डिस्कॉम की छवि को नुकसान पहुंचा। इस पर डिस्कॉम के आला अफसरों और सीएमओ ने भी इसे गंभीरता से लिया है और दोनों के इस्तीफे मंजूर करने का फैसला किया। हालांकि मीडिया में मामला गरमाने पर मेहता ने इस्तीफा वापस लेने की अर्जी लगाई थी। बताया जाता है कि बोहरा ने भी इस्तीफा वापस लेने के संकेत दिए। लेकिन सरकार ने इनकी मंशा को नहीं माना और इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

LEAVE A REPLY