जयपुर। सवाईमाधोपुर की पूर्व विधायक और पूर्व राजपरिवार जयपुर की सदस्या दिया कुमारी ने जम्मू कश्मीर में पिंगलेना गांव में आतंकियों से मुठभेड में शहीद हुए झुन्झुनू की खेतडी तहसील के गांव टीबा बसई निवासी शहीद सपूत श्योराम गुर्जर के घर पहुंचकर अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की और शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया और आर्थिक सहायता के रूप में उनकी धर्मपत्नी सुनीता देवी को दो लाख रूपए की राशि का चैक प्रदान किया और कहा कि भविष्य भी किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर वह हर सम्भव मदद के लिए तत्पर रहेंगी।
दिया कुमारी ने कहा कि शहीद हमारे देश के वो बलिदानी है जो हर नागरिक को देशप्रेम के लिए अपना सर्वत्र न्यौछावर करने की प्रेरणा देते है, उन्होंने कहा कि देश के इन सपूतों का बलिदान और त्याग व्यर्थ नहीं जाएगा। शहीद सपूत के इस बलिदान और हौंसले को नमन करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश की भावनाएं उनके साथ है। इस अवसर पर दिया कुमारी के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
































