छबड़ा विधायक व पूर्व मंत्री प्रताप सिंह सिंघवी ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र छबड़ा में माह जुलाई, अगस्त 2021 में भारी बारिश से हुए नुकसान का सरकार द्वारा दिया गया मुआवजा कम प्रतीत होता है। जिले में भारी बारिश होने से जनहानि, कच्चे—पक्के मकानों, सार्वजनिक सम्मपत्तियों एवं किसानों की फसलों में भारी नुकसान हुआ था। उन्होंने कहा कि सरकार के जवाब के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में कुल 05 जनहानि हुई है, जिनके आश्रितों को 04 लाख रुपये की दर से राज्य आपदा मोचन निधि से और 01 लाख रुपये की दर से मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता प्रदान की गई है। क्षेत्र में कुल 3114 कच्चे—पक्के मकानों में आंशिक—गंभीर क्षति हुई है। सभी प्रभावित परिवारों को एसडीआरएफ नोर्मस अनुसार कुल 01 करोड़ 18 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत कर दे दी गई है। बारां जिले में बाढ़ व अत्यधिक वर्षा से क्षतिग्रस्त बांध व नहर की तात्कालिक मरम्मत हेतु कुल 37 कार्यो के लिए 270.41 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई। बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत के लिए कुल 324 कार्यो के लिए 855.15 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। क्षेत्र में पशु हानि से प्रभावितों को एसडीआरएफ नोर्म्स अनुसार सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है।

सिंघवी ने कहा कि खरीफ फसल 2021 में विधानसभा क्षेत्र छबड़ा में बाढ़ से प्रभावित किसानों को एसडीआरएफ नार्म्स के अनुसार कृषि आदान अनुदान के भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। खरीफ फसल 2019 में तहसील छबड़ा में 23698 कृषकों को करीब 15 करोड़ और तहसील छीपाबड़ौद में 26003 कृषकों को करीब 10 करोड़ रुपये कृषि आदान अनुदान सहायता दी गई है। सिंघवी ने किसानों की फसलों में हुए नुकसान की सरकार से मुआवजा राशि बढ़ाए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY