जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक एवं अल्का सिंह गुर्जर ने पंचायती राज में अनुबंध के तहत लगे ढ़ाई हजार संविदाकर्मियों की सेवाएं समाप्त करने की निन्दा की है। उन्होंने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस एक ओर तो अपने घोषणा पत्र में बेरोजगारी भत्ता देने की बात कर रही है, वहीं दूसरी ओर अनुबंध के तहत दस वर्षों से बतौर संविदाकर्मी कार्य कर रहे लोगों का रोजगार छीन रही है, जिनमें कई विधवा, परित्यक्ताएं महिलाएं भी है।

मुकेष पारीक व अल्का सिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस सरकार झूंठ बोलकर प्रदेष की सत्ता में आई है, लेकिन प्रारम्भ में ही उन्होंने किसानों से कर्ज माफी के नाम पर छलावा किया, जो उजागर हो गया। कांग्रेस ने अब संविदाकर्मियों का रोजगार छीनकर अपनी मंषा जाहिर कर दी है। अभी हाल ही में हुए पंचायत उप चुनाव में प्रदेष की जनता ने इनको आईना दिखाया है। इनके इस प्रकार के निर्णयों के खिलाफ आगामी लोकसभा चुनावों में प्रदेष की जनता इनको पूर्णरूप से नकारेगी।

LEAVE A REPLY