After defeat, they surrounded the BJP headquarters ... to call the police
जयपुर। पेट्रोल-डीजल और महंगाई को लेकर कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है। यूपीए राज के मुकाबले अभी भाजपा राज में महंगाई पर नियंत्रण है। जमाखोरी और कालाबाजारी पर रोक है। भाजपा के मीडिया सम्पर्क प्रमुख आनन्द शर्मा व प्रदेश मीडिया विभाग प्रमुख पिंकेश पोरवाल ने बयान में कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में आलू, प्याज, चीनी, पेट्रोल, डीजल की दरों ने जनता की कमर तोड़ रखी थी।

महंगाई दर चरम पर थी। गरीबों को राशन, बुजुर्गों को पेंशन तक नहीं थी। आज कांग्रेस महंगाई के नाम पर धरना प्रदर्शन कर ढोंग कर रहीं है। जनता जानती है कि कांग्रेस सरकार ने दस साल तक राज करके महंगाई नियंत्रण के लिए कोई पॉलिसी नहीं बनाई। उन्होंने कहा कि पेट्रोल सितम्बर, 2013 में भी 76.06 रुपए था और चार साल बाद आज भी पेट्रोल 76.24 रुपए ही है।

पेट्रोलियम पदार्थों के विक्रय मूल्य की गणना अंतर्राष्ट्रीय बाजार से तय होती है। पेट्रोलियम पदार्थों के सम्बन्ध में कोई ठोस नीति कांग्रेस सरकार नहीं ला पाई। जबकि भाजपा सरकार ने महंगाई पर नियंत्रण की नीतियां बनाई है। केन्द्र सरकार की कोशिश है कि पेट्रोल, डीजल और केरोसिन को भी जीएसटी के तहत किया जाए। जीएसटी परिषद में जल्द ही इस पर सहमति बनेगी।

LEAVE A REPLY