Comrade Development Mahato elected city secretary, Comrade sanitation office in charg
Comrade Development Mahato elected city secretary, Comrade sanitation office in charg

-भाकपा-माले का जयपुर शहर लोकल सम्मेलन आज (रविवार) को संपन्न हुआ

जयपुर.आज भाकपा माले का जयपुर शहर लोकल सम्मेलन शांति नगर बी ब्लॉक मानसरोवर में हुआ| सम्मेलन की अध्यक्षता कॉमरेड शंकर लाल चौधरी, राज्य कमेटी सदस्य, कामरेड रामचंद्र कुलहरी झुंझुनू जिला सेक्रेटरी और राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड सुधा चौधरी , पार्टी राज्य कमेटी सदस्य और ऐपवा की राज्य सचिव और कॉमरेड भंवरी ऐपवा की राज्य अध्यक्ष ने किया तथा मंच संचालन कॉमरेड सौरभ नरुका , पार्टी राज्य कमिटी सदस्य और राज्य सचिव ऐकटु ने किया|

सम्मेलन में बोलते हुए कामरेड रामचंद्र कुलहरि ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी देश का मजदूर – किसान, दलित आदिवासी, अल्पसंख्यक तबका, तथा कमजोर वर्ग बदहाल जीवन जीने को मजबूर हैं | बस केवल बड़ा पूंजीपति वर्ग और सत्ता में बैठे उनके दलाल ही आज मालामाल हो रहे हैं | पुरानी सरकार की विफलताओं के चलते सत्ता में आई मोदी सरकार के पास 3 साल के बाद भी आम जनता के लिए देने को जुमलों और मुंगेरीलाल के सपनों के अलावा कुछ नहीं है | जनता के अधिकारों के लिए आवाज उठाने पर सरकार जरूर दमन के लिए सक्रिय हो जाती है | आज हम देख रहे हैं कि सांप्रदायिकता और धर्म के आधार पर लोगों को बांट कर भाजपा सरकार अपनी विफलताओं से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है | सम्मेलन में बोलते हुए जयपुर के कामरेड राहुल चौधरी ने कहा कि हम देख सकते हैं वसुंधरा सरकार के राज में जयपुर शहर में किस तरह भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए वसुंधरा सरकार झुग्गियों पर बुलडोजर चला रही है और आस-पास के गांव में किसानों की जमीनों का अधिकरण करवा रही है |

उन्होंने बताया कि हाल ही में आदर्श नगर में खड्डा बस्ती पर 500 झुग्गिओ पर बुलडोजर चला और जयपुर के पास के गांव नींदड़ मैं देखा गया कि किसानों की जमीन का किस तरह जबरन अधिग्रहण चल रहा है | पुनर्वास के नाम पर गरीबों के साथ मजाक चल रहा है और उनको दूर के इलाके में कहीं 25 गज जगह देकर पुनर्वास के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है और यह भी विस्थापित लोगों में से सभी को सरकार द्वारा पैसा लेकर भी नहीं दिया जा रहा है |
इस मौके पर बोलते हुए कामरेड मंजू लता ने कहा कि शहर में ठेला रेहड़ी लगाकर जीवनी चलाने वाले गरीबों को शहर के सुंदरीकरण के नाम पर पुलिस दमन की मदद से बेदखल किया जा रहा है | उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में जयपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने शहर की सफाई व्यवस्था में बदलाव कर हजारों सफाई कर्मचारियों को काम से बेदखल किया , स्वच्छता अभियान के नाम पर वास्तव में शहर के सफाई कर्मचारियों के रोजगार पर हमला चल रहा है | सम्मेलन में बोलते हुए पार्टी के राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड शंकर लाल चौधरी ने कहा कि आज की फासीवादी तानाशाही मोदी वसुंधरा सरकार का मुकाबला करने के लिए गरीबों मजदूरों को वामपंथी विचारों के तहत अपने अधिकारों पर एकता बनाकर आंदोलन को तेज करना ही एकमात्र रास्ता है | मोदी सरकार अडानी अंबानी जैसे पूंजी पतियों की खुले रूप से दलाली कर मजदूरों-किसानों के तमाम अधिकारों पर लगातार चोट कर रही है | कॉमरेड सुधा चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार एक तरफ “बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ” का नारा देती है और वही दूसरी तरफ बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में लड़कियां जब अपने सम्मान और अधिकार के लिए आवाज उठाती हैं तो उन पर लाठियां चलवा देती है , यह इनके महिला के प्रति रवैया के दोगलापन को दिखाता है | सभा को संबोदित करते हुवे कॉमरेड सौरभ नरुका ने कहा कि मोदी सरकार चुनाव के समय किए गए तमाम वादों चाहे वह रोजगार का हो , पेट्रोल की मार का हो , किसानों के फसल के दाम का हो , कालेधन और भ्रष्टाचार का हो इन तमाम मामलों में विफल रही है , वही सरकार में आने के बाद भी नोटबंदी और जीएसटी जैसे जनविरोधी कदमों की सच्चाई भी आज जनता के सामने है | कामरेड भंवरी देवी ने कहा कि राजस्थान में महिलाओं, आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों को लगातार भाजपा के राज में सामंती और ब्राह्मण वादी ताकतों के हमलों का सामना करना पड़ रहा है |
सम्मेलन के अगले दौर में शहर भर से आए हुए पार्टी के 150-200 पार्टी सदस्यों ने शहर में पार्टी के कामकाज को तेजी देने के लिए और उसमें विस्तार करने लिए करने के लिए 11 सदस्य शहर की लोकल कमेटी का चुनाव किया जो इस तरह है – कॉम राहुल चौधरी ,विकाश महतो , मंजुलता, लाली लुहार, मांगीलाल, प्रवीन बानो,दीपू गुजराती, लालजी गुजराती ,उषा यादव,मुन्ना लाल और राधेश्याम चौहान है | इस लोकल कमेटी ने अपनी पहली बैठक में कॉमरेड विकास महतो को शहर सचिव चुना और कॉमरेड मंजू लता को कार्यालय प्रभारी की जिम्मेवारी दी |
सभा को संबोधित करते हुए नवनियुक्त शहर सचिव कामरेड विकास महतो ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी की ब्रांच और कमेटियों का सुचारु रुप से संचालन आवश्यक है | इस कमेटी के माध्यम से शहर में पार्टी को विस्तार देने के लिए खासकर झुग्गी-झोपड़ियों को उजाड़ने के खिलाफ , ठेला और रेहड़ी पटरी पर चल रहे दमन के खिलाफ, रोजगार की मांग के साथ , सफाई कर्मियों की रोजी रोटी की लड़ाई लड़ते हुवे और जन कल्याणकारी योजनाओं में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को तेज करेंगे | हम पार्टी के माध्यम से झुग्गी झोपड़ियों में राशन-किरासन के मुद्दे को भी मजबूती से उठाएंगे | साथ ही उन्होंने कहा की लेकिन यह आवश्यक है कि गरीबों मजदूरों झुग्गी झोपड़ी और मेहनत कस जनता के बीच एकता को बुलंद करने के लिए शहर में सांप्रदायिकता ओर फूट डालो और राज करो की राजनीति के खिलाफ जोरदार ढंग से एक राजनीतिक प्रचार चलाया जाए |
सम्मेलन के अंत में भाकपा माले का शहर के कार्यालय का अनावरण पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा किया गया और इसके साथ आखिर में तमाम साथियों ने मोदी-वसुंधरा सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज को बुलंद करने और शहर में जनता के अधिकारों के लिए संघर्ष को तेज करने के संकल्प के साथ सभा समाप्ति की घोषणा की गई।

LEAVE A REPLY