High Court responds to clean sweeper's job

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती-2016 के विवादित प्रश्नों की जांच विशेषज्ञ कमेटी से कराने के खिलाफ दायर अपील को खाजिर कर दिया है। इसके साथ ही अदालत ने एक अन्य अपील पर सुनवाई करते हुए दो अन्य प्रश्नों को भी जांच के लिए विशेषज्ञ कमेटी को भेज दिया है। न्यायाधीश मनीष भंडारी और न्यायाधीश डीसी सोमानी की खंडपीठ ने यह आदेश आरपीएससी की ओर से दायर अपील को खाजिर करते हुए दिए।

आरपीएससी की ओर से मामले में एकलपीठ की ओर से गत 28 मई को दिए आदेश को चुनौती दी गई थी। एकलपीठ ने तीन विवादित प्रश्नों की जांच विशेषज्ञ कमेटी से कराने के आदेश दिए थे। अपील में कहा गया कि आयोग की ओर से जांचे गए प्रश्नों के जवाब सही हैं। ऐसे में एकलपीठ की ओर से उन्हें विशेषज्ञ कमेटी को भेजने का आदेश देना गलत है। वहीं अनिलकुमार जैन की एक अन्य अपील में कहा गया कि एकलपीठ ने सिर्फ तीन प्रश्नों को ही विशेषज्ञ कमेटी के समक्ष भेजा है। जबकि दो अन्य प्रश्नों के जवाब भी आयोग की ओर से गलत जांचे गए हैं। जिस पर सुनवाई करते हुए खंडपीठ ने विवादित दोनों प्रश्नों को भी विशेषज्ञ कमेटी के समक्ष भेज दिया है।

 

LEAVE A REPLY