लखनऊ। उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से हुई भर्तियों में जाति विशेष के अभ्यार्थियों को प्राथमिकता देने के आरोपों की चपेट में आए यूपीपीएससी चेयरमैन डा. अनिरुद्ध यादव को सीएम योगी आदित्यनाथ ने तलब कर लिया। डा. यादव सोमवार शाम को सीएम के साथ मुलाकात करेंगे। अभी तक जो जानकारियां सामने आ रही है उसके अनुसार चेयरमैन डा. यादव की छुट्टी तय हो सकती है। गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में सरकार की कमान संभालने के बाद से ही कड़े फैसले लिए। इसी क्रम में सीएम योगी को यूपीपीएससी चेयरमैन के खिलाफ एक शिकायत भी मिली। इसी को लेकर सीएम ने आयोग के अध्यक्ष को तलब कर लिया। आयोग की ओर से जो भर्तियां व साक्षात्कार हुए उन पर रोक लगी हुई है। चर्चाओं यह भी उभरकर सामने आ सकती है कि अब सीएम पहले हुई भर्तियों के मामले में सीबीआई जांच करा सकते हैं। बता दें कि गत वर्ष ही यूपीपीएससी के चेयरमैन पद पर राज्यपाल राम नाईक ने डा. अनिरुद्ध सिंह यादव को नियुक्त किया था। वे इससे पहले पं. गोविंद बल्लभ पंत महाविद्यालय बदायूं में प्राचार्य पद पर नियुक्त थे।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY