China prepares for the grand welcome of Trump

बीजिंग। चीन अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहली आधिकारिक यात्रा में उनका भव्य स्वागत करने की पुरजोर तैयारी में लगा है। उसकी कोशिश है कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच किसी विरोधाभास का संकेत न मिले। चीन के अधिकारियों ने ट्रंप की इस यात्रा को दोनों देशों के आपसी संबंधों के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया है। ट्रंप का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब शी जिनपिंग को दोबारा चीन का राष्ट्रपति संभाले एक हफ्ता भी नहीं हुआ है। जिनपिंग के दोबारा पद संभालने के बाद यह किसी विदेशी राष्ट्रप्रमुख का पहला चीन दौरा भी है। चीन के उप विदेश मंत्री झेंग जेगुआंग ने आधिकारिक मीडिया से कहा कि चीन और अमेरिका दोनों राष्ट्रपति ट्रंप की इस यात्रा को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि चीन ट्रंप एवं उनके परिवार को ह्यस्टेट विजिट प्लस स्वागत और अनुभव प्रदान करेगा। इस यात्रा को लेकर आम लोगों में भी काफी दिलचस्पी है।

LEAVE A REPLY