Chief Minister laid the foundation stone for roads costing more than Rs.25 crores

जयपुर/बहरोड़। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में 25.23 करोड़ रुपये की लागत राशि से बनने वाली 85.77 किमी लम्बाई की 58 सड़कों के विकास कार्यों का गुरूवार को शिलान्यास किया। राजे सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा 8.23 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाने वाली 46.16 किमी लम्बाई की 24 ग्रामीण सड़कों, नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित योजना के तहत 3.42 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 16.61 किमी लम्बाई की 11 ग्रामीण सड़कों, ग्रामीण गौरव पथ योजना (फेज तृतीय) के तहत 5.18 करोड़ रुपये की लागत राशि से बनाई जाने वाली 9 किमी लम्बाई की 9 सड़कों का तथा ग्रामीण गौरव पथ योजना के (फेज चतुर्थ) के तहत 8.40 करोड़ रुपये की लागत राषि से बनाई जाने वाली 14 किमी लम्बाई की 14 सड़कों का शिलान्यास किया।

विकास प्रदर्शनी का किया अवलोकन
मुख्यमंत्री राजे ने गुरूवार को बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिला कलक्टर राजन विषाल ने मुख्यमंत्री को विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर श्रम मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने मंशा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की
राजे ने गुरुवार को अलवर जिले के बहरोड़ के गांव दहमी में स्थित मंशा माता के दर्शन कर पूजा-अर्चना की तथा प्रदेश की उन्नति और खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर श्रम मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY