Sunrisers Hydrabad

पुणे। भारत के साथ चार टेस्ट मेचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ली है। ऑस्टे्रलिया ने चार टेस्ट मेचों की सीरीज का पहला मैच बहुत बड़े अंतर से जीता है। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 333 रन से हराया है। जो एक बड़ी हार है। टेस्ट मैच की पहली इनिंग में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया की पूरी टीम को 105 रन पर ऑल आउट कर दिया था और दूसरी इनिंग में भी टीम इंडिया खास कमाल नहीं कर पाई। मात्र 107 रन ही बना पाई। ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो स्टीव ओकीफे रहे, जिन्होंने दोनों इनिंग में 12 विकेट लिए। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने ही घर में 13 साल बाद हार मिली है। इससे पहले टीम इंडिया घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार अक्टूबर, 2014 में नागपुर में 342 रन से हारी थी। लगातार 19 ट्रेस्ट से जीत रही विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 20वें टेस्ट में हार गई। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली इनिंग में 260 रन और दूसरी इनिंग में 285 रन बनाए। टीम इंडिया दोनों इनिंग्स में 110 का आंकड़ा भी नहीं पार कर सकी।

LEAVE A REPLY