नई दिल्ली। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी परिवार में पार्टी चुनाव चिन्ह साइकिल का फैसला आज सोमवार को सुना दिया है। आयोग ने साइकिल चिन्ह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सौंप दिया है। इससे मुलायम सिंह और उनके गुट को गहरा धक्का लगा है। केन्द्रीय चुनाव आयोग ने पूरे दिन चुनाव चिन्ह पर मंथन किया। दोनों ही गुटों के दस्तावेज और पार्टी के संविधान पर गहरा विचार हुआ। उसके बाद सोमवर शाम को आयोग ने सपा का चुनाव चिन्ह साइकिल अखिलेश यादव को देने का फैसला किया। साथ ही लखनऊ में हुए अधिवेशन पर मोहर लगाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अखिलेश यादव को ही माना है। यह फैसला आते ही सपा कार्यालय में मुलायम सिंह यादव के स्थान पर अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा की नेम प्लेट लग गई। साइकिल चुनाव चिन्ह फ्रीज करने को लेकर भी चर्चा हुई, लेकिन पार्टी में कोई टूट नहीं देख इसे फ्रीज नहीं किया गया। चुनाव आयोग का फैसला आने के बाद पिछले कई दिनों से चुनाव चिन्ह को लेकर चल रही कशमकश खत्म हो गई है, साथ ही चुनाव अधिसूचना से पहले साइकिल मिलने से अखिलेश यादव को काफी फायदा मिलेगा। वहीं मुलायम गुट को खासा धक्का लगा है।

LEAVE A REPLY