जयपुर । बकाया बिल पास करने की एवज में ठेकेदार से 2.20 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में 28 दिसम्बर, 2017 से फरार आरोपी बीएसएनएल के एसडीई हरकेश मीना निवासी गांव फूलवारा, टोडाभीम-करौली हाल जगतपुरा-जयपुर ने बुधवार को सीबीआई कोर्ट-1 में सरेंण्डर कर दिया। बाद में जज निर्मलसिंह मेडतवाल ने मामले में वांछित होने पर हरकेश मीना को सीबीआई को सौंप दिया। सीबीआई ने उसे गिरफ्तार कर लिया और राशि बरामद करने के लिए गुरुवार को अदालत से उसका रिमाण्ड मांगेगी। परिवादी ठेकेदार ने जयपुर से अलवर तक 110 किलोमीटर की ओएफसी लाईन डाली थी।
ठेकेदार से एसडीई मीना ने 2.20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी एवं 1.50 लाख रुपए ले चुका था। ट्रेप के दौरान हरकेश 70 हजार की राशि लेकर एवं सीबीआई को गच्चा देकर फरार हो गया था। हरकेश घर पहुंच कर राशि अपने नाबालिग बेटे को दिया था। बेटे के हाथों को पानी में डालने पर पानी गुलाबी हो गया था। सीबीआई ने बेटे को भी आरोपी माना है।

































