जयपुर। जयपुर में एक बुजुर्ग दम्पत्ति के साथ लूट की घटना हुई है। गनीमत रही कि लुटेरों ने दम्पत्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया। हालांकि घर में लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी लूटकर ले गए। लूट की इस घटना को एक नौकरानी ने ही साथियों की मदद से अंजाम दिया है। शुक्रवार तड़के लूट की घटना सामने आने पर पुलिस में हडकम्प मच गया।
पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और शहर में एक श्रेणी की नाकेबंदी करवाई गई। हालांकि लुटेरी नौकरानी व साथी लुटेरे पकड़ से दूर बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, लूट की घटना गोपालपुरा बायपास के 10 बी कॉलोनी में रिटायर्ड बैंक अधिकारी के.के.गुप्ता के घर हुई है। षडयंत्र के तहत नौकरानी प्रिया ने देर रात अपने साथियों को घर में घुसाया। फिर बदमाशों ने के.के.गुप्ता और उनकी पत्नी को बंधक बनाकर जेवरात व नकदी के बारे में पूछा। उन्होंने ज्वैलरी और नगदी बदमाशों को सौंप दी। के.के.गुप्ता के बेटे-बहू मुंबई में रहते हैं। बदमाश भागते समय मकान मालिक की कार लेकर भाग गए। नौकरानी प्रिया भी वारदात के बाद से गायब है। इसे एक मई को ही बुजुर्ग दम्पत्ति ने रखा था। उन्होंने उसकी फोटो पुलिस को दे दी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाल रही है।































