-‘हर बूथ भाजपा-हर वोट भाजपा का दिया टारगेट,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर नई रणनीति तैयार की है। राजे ने कहा कि हमारा लक्ष्य हर बूथ भाजपा, हर वोट भाजपा का है। राजस्थान टीम वर्क से आगे बढ़ रहा है। हमारी टीम राजस्थान एक साथ मिलकर काम में जुट गई तो हमारे सामने अगले चुनाव में कोई नहीं टिक पायेगा। समन्वित प्रयासों से हम राजस्थान को कांग्रेस मुक्त कर पायेंगे। राजे शनिवार को इन्द्रलोक सभागार में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने प्रदेश के सांसदों, मंत्रियों, विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में जुट जाने, जनता को अपने साथ जोडऩे और उनसे मेल-मिलाप रखने को कहा। उन्होंने कहा कि जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक-एक राज्य में 3-3 दिन तक रुक रहे हैं, मुख्यमंत्री जिलों में जाकर 3-3 दिन रुक रही हैं तो सांसदों को भी अपने क्षेत्र में पूरी मेहनत और लगन से जुट जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष के दुष्प्रचार का हमें प्रभावी ढंग से जवाब देना होगा। अखबारों और टीवी जैसे माध्यमों के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी हमें मजबूती के साथ अपना पक्ष रखना होगा ताकि वे अपने दुष्प्रचार में सफ ल न हों। उन्होंने कहा कि उनके गलत प्रचार का सामना करने के लिए हमें सूचनाओं से लैस होकर तथ्य प्रस्तुत करने होंगे। उन्होंने आह्वान किया कि सभी जनप्रतिनिधि फेसबुक, ट्विटर, वाट्स-एप जैसे प्लेटफामज़् पर सक्रिय होकर युवाओं से जुड़ें ताकि केन्द्र और राज्य की योजनाओं और कायोंज़्े को प्रभावी ढंग से उन तक पहुंचा सकें।
राजे ने कहा कि राजस्थान में पिछले तीन सालों में हुए नवाचारों और हमारे कायोज़्ं की तारीफ पूरी दुनिया कर रही है। दूसरे राज्य भी हमारे नवाचारों को अपना रहे हैं। हमारे शिक्षा विभाग के वेब पोर्टल ‘शाला दर्पणÓ को केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री दूसरे प्रदेशों में भी लागू करने की बात कह रहे हैं। स्किल डवलपमेंट में राजस्थान दूसरी बार पहले स्थान पर आया है। भामाशाह योजना में हमें गोल्ड मैडल मिला है। खानों की ई-नीलामी, सौर ऊजाज़् उत्पादन, राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क और स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय निर्माण में राजस्थान प्रथम है।
– चुनाव जीतने वाली मशीन नहीं बनाना है पार्टी को….
राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री वी. सतीश ने कहा कि पार्टी को केवल चुनाव जीतने वाली मशीन ही नहीं बनाना है बल्कि स्थायित्व के लिए स्थायी संरचना विकसित करना प्रमुख उद्देश्य है। पार्टी पदाधिकारी सभी प्रकार की संस्थाओं, संस्थानों, वर्गो आदि से नियमित सम्पर्क करने के लिए समय प्रबंधन करेंगे तभी संगठन के लिए योगदान दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी बूथ तक पहुंचें और बूथ स्तरीय कायज़्कतार्ओं को प्रेरित करते रहें।
राजस्थान प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने केन्द्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा उनसे आमजन के जीवन में आ रहे सकारात्मक बदलावों की जानकारी दी।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा सरकार, राजस्थान सरकार, विधानसभा चुनाव रणनीति, भाजपा कार्यसमिति बैठक

LEAVE A REPLY