ias Sahiram Meena
ias Sahiram Meena

गोपालपुरा पुलिया से जयपुरिया हॉस्पिटल के तिराहे से कैलाशपुरी 80 फीट रोड़ तक, दो किमी सड़क सीमा क्षेत्र में हटाए अस्थाई अतिक्रमण

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते ने बुधवार को सामुहिक अभियान के तहत जोन-13 में बुधवार को भी बडी कार्रवाई करते हुए ग्राम खेरवाडी, रामपुरा डाबरी एवं मोटू का बास में करीब 20 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बिछाई गई सड़कों, बाउण्ड्रीवाल एवं पिल्लर्स के निर्माण को ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया एवं गोपालपुरा पुलिया, टोंक रोड़ से जयपुरिया हॉस्पिटल के तिराहे से कैलाशपुरी 80 फीट रोड़ तक दो किमी सड़क सीमा में अस्थाई अतिक्रमणों को हटाया।

पुलिस अधीक्षक श्री मामन सिंह ने बताया कि जोन-13 में ग्राम खेरवाडी तहसील आमेर में लगभग 15 बीघा कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए ग्रेवल की सड़कें, बाउण्ड्रीवाल एवं सीमेंट के पिल्लर बनाकर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिन्हें जेसीबी से ध्वस्त कर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया गया।

उन्होंने बताया कि रामपुरा डाबरी में लगभग डेढ कृषि भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए डामर की सड़क को जेसीबी से हटवाकर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास विफल किया तथा ग्राम मोटू का बास में करीब तीन बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बिछाई गई सड़कों एवं पिल्लर्स के निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त करवाया गया। रामपुरा डाबरी में जेडीए अनुमोदित कॉलोनी 11ई के प्लाट नं. 17 द्वारा सड़क सीमा में रोड़ी, बजरी आदि डालकर अतिक्रमण कर लिया गया था, जिसे हटवाकर रास्ता खुलवाया गया।

श्री सिंह ने बताया कि जोन-04 में गोपालपुरा पुलिया, टोंक रोड़ से जयपुरिया हॉस्पिटल के तिराहे से कैलाशपुरी 80 फीट रोड़ तक सड़क सीमा में दोनों तरफ दो किमी तक अतिक्रमण कर लगाए गए काउण्टर, लोहे की रैलिंग, तिरपाल, चाय की थडिया, ठेले, टेबल-कुर्सियां, बोर्ड, साईन बोर्ड, हॉडिर्ंग, सीढियां आदि को जेसीबी से हटवाकर सड़क अतिक्रमण मुक्त करवाई गई।
उन्होंने बताया कि जोन-05 में निर्माण नगर के प्लाट नं. 73 एवं 74 के फ्रंट सेटबैक में अवैध निर्माण को भी हटवाया गया।

LEAVE A REPLY