108-ambulance-kalicharan-saraf
108-ambulance-kalicharan-saraf

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि प्रदेश में संचालित सभी 108 एम्बूलेंस में ऑक्सीजन की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि 104 जननी एक्सप्रेस सेवा का कार्य प्रसूती से जुड़ा होने की वजह से इनमें ऑक्स्ीजन की व्यवस्था नहीं है।

सराफ सदन में प्रश्नकाल के दौरान विधायकों की ओर से इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जो 108 एम्बूलेंस वाहन खराब हो जाता है, उसे बदलने की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन वर्षों में 108 एम्बूलेंस के 200 नए वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। सराफ ने बताया कि सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से इमरजेंसी मेडिकल प्रेक्टिशनर को 10 हजार 906 रुपए एवं वाहन चालक को 10 हजार 592 रुपए सी.टी.सी. के रूप में भुगतान किया जाता है। उन्होंने कहा कि सेवा प्रदाता कंपनी का एमओयू दिसम्बर 2017 के बाद 10 प्रतिशत बढ़ाया गया है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बारां में 104 जननी एक्सप्रेस सेवा के 18 वाहन संचालित हैं, जिन्होंने अप्रेल 2017 से जनवरी 2018 तक 26 हजार 705 फेरे लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बारां के बजरंगगढ़ क्षेत्र में आवश्यकता को देखते हुए 104 जननी एक्सप्रेस सेवा के वाहन बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। इससे पहले विधायक ललित कुमार के मूल प्रश्न के जवाब में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बारां जिले के किशनगंज-शाहाबाद क्षेत्र में 108 एम्बूलेंस सेवा के कुल 5 तथा 104 जननी एक्सप्रेस सेवा के कुल 5 एम्बूलेंस वाहन संचालित हैं। उन्होंने इसका विवरण सदन के पटल पर रखा।

सराफ ने कहा कि इन सभी 108 एम्बूलेंस व 104 जननी एक्सप्रेस वाहनों पर सेवा प्रदाता कम्पनी जीवीके ईएमआरआई के माध्यम से पर्याप्त वाहन चालक उपलब्ध हैं। उन्होंने इनका विवरण भी सदन के पटल पर रखा।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने बारां जिले के किशनगंज-शाहाबाद क्षेत्र में 108 एवं 104 एम्बूलेंस सेवा के वाहनों पर कार्यरत चालकों का सेवा अवधि सहित विवरण भी सदन की मेज पर रखा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वाहन चालक को प्रतिमाह 10 हजार 592 रूपये सी.टी.सी. के अनुसार सेवा प्रदाता द्वारा भुगतान किया जाता है। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों के वेतन वृद्धि संबंधित निर्णय सेवा प्रदाता कम्पनी के क्षेत्राधिकार में है। सराफ ने कहा कि किशनगंज आदिवासी क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भंवरगढ़ व बजरंगगढ़ के निकट केलवाड़ा, किशनगंज व नाहरगढ़ में 108 एम्बूलेंस व 104 जननी एक्सप्रेस वाहन संचालित हैं। उन्होंने कहा कि इनके द्वारा आपातकालीन स्थिति में अपनी लोकेशन के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भंवरगढ़ व बजरंगगढ़ क्षेत्र में भी सेवाएं प्रदान की जाती हैं। उन्होंने इसकी सूची भी सदन की मेज पर रखी।

LEAVE A REPLY