जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल सिंह एनकाउंटर मामले में पुलिस ने आनन्दपाल की पत्नी राजकंवर के परिवाद पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की है, बल्कि उनके परिवाद को एसओजी की ओर से दर्ज प्राथमिकी में शामिल कर लिया है। राजकंवर ने गत गुरुवार को रतनगढ़ थाने में पुलिस को लिखित परिवाद दिया था। परिवाद में बताया था कि उसके पति आनन्दपाल सिंह का फर्जी तरीके से मुठभेड़ की गई है। एसओजी और राजस्थान पुलिस ने मिलकर मेरे पति आनन्दपाल की हत्या की है। इसके लिए एनकाउंटर में शामिल करीब 33 पुलिस अफसरों, कमांडों व जवानों को आरोपी बनाया है। आनन्दपाल सिंह के एनकाउंटर के दूसरे दिन एडिशनल एसपी करण शर्मा ने रतनगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया था। इस प्राथमिकी में ही राजकंवर के परिवाद को शामिल किया है। उधर, राजस्थान सरकार ने राजपूत समाज और उनके परिजनों की सीबीआई जांच को नकार दिया है, हालांंकि एसआईटी बनाकर सरकार जांच को तैयार है। इसे समाज व परिजनों ने नकार दिया है। परिजन कोर्ट के माध्यम से सीबीआई जांच करवाएंगे। इसके लिए तैयारी भी चल रही है।

LEAVE A REPLY