An example of Rajasthan's education model will be: CM

जयपुर/झुन्झुनूं। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि पिछले चार सालों में शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान में कई नवाचार हुए हैं। गुणवक्तापूर्ण शिक्षा के लिए हर ग्राम पंचायत में मॉडल स्कूल खोले जा रहे हैं। आने वाले समय में राजस्थान का शिक्षा मॉडल न केवल हमारे प्रदेश की तस्वीर बदलेगा बल्कि पूरे देश के लिए एक मिसाल बनेगा।
राजे ने यह बात झुन्झुनूं जिले के सूरजगढ़ स्थित आरजे बरासिया टीटी कॉलेज में लोगों से जनसंवाद करते हुए उस समय कही जब दो स्कूली विद्यार्थियों अभिषेक कुमावत एवं अंकित कुमावत ने राजस्थान की स्कूली शिक्षा पर अपने सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विद्यार्थियों को जयपुर स्थित शिक्षा संकुल ले जाकर राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों से अवगत कराया जाए। साथ ही शिक्षा में और सुधार के लिए उनके सुझाव भी लिए जाएं। जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी समाजों के लोगों से सीधे मुलाकात करने और उनके क्षेत्र की बड़ी समस्याओं के बारे में जानने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
15 दिन में लगेगा विशेष शिविर
कार्यक्रम के दौरान सूरजगढ़ क्षेत्र में पट्टे नहीं मिलने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने संभागीय आयुक्त श्री राजेश्वर सिंह को निर्देश दिए कि इसका समाधान किया जाए। संभागीय आयुक्त ने मौके पर ही निदेशक, डीएलबी से बात कर आष्वस्त किया कि 15 दिन में विशेश शिविर लगाकर पट्टे दिए जाएंगे।
खेतों में बसे लोगों को मिलेंगे कनेक्षन
सूरजगढ़ तहसील की झाझरिया की ढाणी निवासियों ने खेतों में बसे लोगों को बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से बच्चों की पढ़ाई में आ रही दिक्कत की बात कही। इस पर अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के एमडी ने कहा कि दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना के तहत इस श्रेणी के कनेक्षन भी दिए जा रहे हैं।
बुहाणा में खुलेगी आर्मी कैन्टीन
जनसंवाद में लोगों ने सैनिक बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण बुहाणा में आर्मी कैन्टीन खोलने की मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि कैन्टीन के लिए एक सप्ताह में प्रस्ताव बनाकर भेजें। इसी दौरान लोगों ने झुन्झुनूं-सूरजगढ़-बुहाणा-पचेरी के लिए एक रोडवेज बस संचालित किए जाने की भी मांग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस रूट पर यात्री भार का परीक्षण करवाकर रोडवेज बस चलाने की कार्यवाही की जाए।  मिसिंग लिंक की सूची बनाकर प्रस्ताव भेजें राजे ने जनसंवाद के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे क्षेत्र के ऐसे मार्गों जिन पर सड़कों का कुछ हिस्सा कच्चा है या क्षतिग्रस्त है उन्हें मिसिंग लिंक योजना या अन्य स्रोतों से बनवाकर लोगों को राहत प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने बलौदा से सतनाली के बीच की 5 किलोमीटर सड़क मिसिंग लिंक योजना के तहत बनाने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के बॉर्डर से जुड़ी मिसिंग लिंक सड़कों की सूची तैयार कर प्रस्ताव भेजे जाएं। उन्होंने सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखने के भी निर्देश दिए।

सीएचसी के लिए भेजें प्रस्ताव
मुख्यमंत्री को जब पचेरी की सरपंच रितुरानी ने बताया कि पचेरी का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वहां की आबादी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाना चाहिए। इस पर मुख्यमंत्री ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को परीक्षण करवाकर शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। रेबारी समाज के लोगों ने दस घरों की बस्ती रूपेरपुरा में सिक्योरिटी राशि जमा होने के बावजूद घरेलू बिजली कनेक्षन मिलने में हो रही देरी से अवगत कराया तो मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को शीघ्र बिजली कनेक्षन देने के निर्देश दिए।
एमजेएसए ने दिलाई फ्लोराइड़ युक्त पानी से मुक्ति
जनसंवाद के दौरान लोगों ने राज्य सरकार द्वारा विगत चार वर्षों में कराए गए विकास कार्यों एवं योजनाओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। आसलवास गांव के सरपंच रणवीर नाड़ा ने बताया कि उनके गांव में फ्लोराइड की बहुत समस्या थी लेकिन एमजेएसए के तहत बनवाए गए कुंड से आज पूरा गांव पानी पी रहा है। उन्होंने इसके लिए पूरे गांव की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार जताया। राजे ने कहा कि एमजेएसए में जो कार्य हो रहे हैं वे ऐतिहासिक हंै। आमजन इसमें पूरी भागीदारी निभाए तो जो क्षेत्र डार्क जोन में है वहां भी पानी की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो सकती है। लोगों ने कहा कि इन चार साल में जो काम हुए हैं वे पिछले साठ साल में नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान से गांवों की तस्वीर बदल रही है। साथ ही गांवों में भी अब बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा और शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उन्होंने इन विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।  इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य मांगों एवं समस्याओं को आत्मीयता के साथ सुना और इनके शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पिछले चार साल में राज्य सरकार ने विकास के नए कीर्तिमान स्थापित किए हंै। आगे भी विकास का ये दौर इसी तरह चलता रहेगा। कार्यक्रम के दौरान कुमावत समाज के हर्श जलेन्द्रा ने मुख्यमंत्री को उनके द्वारा बनाई गई पेन्टिंग भेंट की। इस अवसर पर खान राज्य मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी, सांसद संतोश अहलावत, विधायक अभिषेक मटोरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थें।
अन्नपूर्णा रसोई का शुभारम्भ
इससे पहले मुख्यमंत्री ने आरजे बरासिया टीटी कॉलेज सूरजगढ़ के बाहर अन्नपूर्णा रसोई का शुभारम्भ किया। उन्होंने अन्नपूर्णा रसोई का खाना खा रही महिलाओं सरोज, सुमन एवं गुडिया देवी से पूछा कि खाना कैसा है? महिलाओं ने खाने को अच्छा और घर के खाने जैसा बताया।

LEAVE A REPLY