लखनऊ। उत्तरप्रदेश में कांग्रेस-सपा गठबंधन के बाद पूरे प्रदेश में संयुक्त प्रचार के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी सीएम अखिलेश यादव रोड शो कर रहे हैं। रोड शो में अच्छी-खासी भीड़ भी उमड़ रही है, हालांकि रोड शो के दौरान एक बड़ी दिक्कत का सामना भी करना पड़ रहा है। शो के दौरान बिजली के लटकते तार राहुल-अखिलेश के कारवां में बाधक बने हुए हैं। इन तारों से बचने के लिए सुरक्षा कर्मियों व कार्यकर्ताओं को तारों को लाठियों से ऊपर उठाना पड़ रहा है तो इनसे बचने के लिए दोनों नेताओं को कई बार नीचे झुकना पड़ रहा है। अनदेखी पर हादसे का डर अलग से है। अभी तक दो जगहों पर हुए रोड शो में लटकते तारों से बड़ी मुसीबत झेलनी पड़ी दोनों नेताओं। आज शुक्रवार को आगरा में रोड शो है। आगरा बिजली के लटकते और खुले तारों के लिए पूरे यूपी में बदनाम है। इसे देखते हुए पहले ही पार्टी नेताओं ने रोड शो ऐेसे मार्ग से ले जाने को कहा है, जहां तारों की समस्या नहीं हो। हालांकि दोनों ही दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में मनसपंद के मार्गों से रोड शो निकालना चाहते हैं, जिसके चलते विवाद और रास्ता भी तय नहीं हो पाया है। फिर भी खुले तारों से करंट व धमाकों के डर के चलते नेताओं को साफ-सुथरे मार्ग से रोड शो के मार्ग तय करने को कहा है। गौरतलब है कि करीब चार महीने पहले आगरा में रोड शो के दौरान अग्रसेन प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान राहुल गांधी को खुले तारों में करंट के चलते झटका लग गया था। इस तरह के खतरों को देखते हुए रोड शो में ध्यान रखने को कहा गया है कि मार्ग में लटकते व खुले तार नहीं आए।

LEAVE A REPLY