Release Kabbadi, Baki Bachao, Beti Teacha's Message

जयपुर। विद्या फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फिल्म कबड््ड़ी में राजस्थान की प्रतिभाएं अपने अभिनय के जलवे बिखेरती नजर आएगी। निमार्ता हरिओम शर्मा की यह फिल्म 8 अक्टूबर को रिलीज होगी, जिसमें समाज में होने वाली लिंग भ्रूण परीक्षण तथा बालिकाओं के प्रति जन्म से ही किए जाने वाले भेदभाव की सामाजिक बुराई को बखूबी सामने लाकर इसे समाप्त करने पर जोर दिया गया है। यह फिल्म बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ ही लड़कियों को खेल और शिक्षा में समान अवसर दिए जाने का समर्थन करती है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में अभिनेत्री डायना खान, बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता रजा मुराद, अविनाश रहेजा, उर्मिला शर्मा, जितेन मुखी, श्रावणी गोस्वामी आदि शामिल हैं। फिल्म के निमार्ता हरिओम शर्मा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग जयपुर में आईआईएस यूनिवर्सिटी, वीआईटी कॉलेज, सनराइज रिसॉर्ट तथा आसपास की लोकेशन्स पर की गई है। फिल्म के डायरेक्टर एस.पी. निम्बावत हैं। फिल्म के सभी गीत हरिओम शर्मा ने लिखे हैं, वहीं मुम्बई के मशहूर संगीतकार प्रवीण भारद्वाज ने कबड़डी फिल्म में मनमोहक संगीत दिया है, जिनके संगीत निर्देशन में भारतीय खेल कबड्ड़ी को प्रमोट करते हुआ गीत ह्यह्यये खेल है हिन्दुस्तान का बड़ा ही जोशीला बन पड़ा है। इसके अलावा रोमांटिक गीत ह्यदिल ये कहता है गम-ए-दिल की शिकायत लिख दूं के अलावा आइटम सॉन्ग ह्यह्यलगती थी जवानी में हॉट हॉट भी संगीतप्रेमियों को लुभा रहे हैं।

फिल्म कबड्ड़ी भारतीय खेल के प्रति समाज में जागरूकता और लगाव पैदा करती है। निमार्ता-पटकथा लेखक हरिओम शर्मा के अनुसार आज की युवा पीढ़ी मैदानी खेलों से दूर भाग रही है और कम्प्यूटर तथा मोबाइल पर खेलने में व्यस्त है। इस खेलों से नई पीढ़ी का शारीरिक विकास अवरूद्ध हो रहा है। निमार्ता का उद्देश्य बच्चों को सोशल मीडिया के दुरूपयोग से बचाना एवं उनका शारीरिक व मानसिक विकास करना है। विद्या फिल्म्स के बैनर तले इस समय 3 फिल्में बन रही हैं, जिनमें चम्बल के भरके, लव कई बार तथा कबड्ड़ी रिटर्न प्रमुख हैं। फिल्म चंबल के भरके की शूटिंग रीयल लोकेशन धौलपुर के राजाखेड़ा व पुरैनी में होगी, वहीं लव कई बार एक कॉमेड़ी फिल्म है, जिसकी शूटिंग जनवरी में प्रारम्भ होगी।

LEAVE A REPLY