Intelligence Bureau

नई दिल्ली। नक्सलियों के खिलाफ अपनी रणनीति बदलने को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने नक्सल प्रभावित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने नक्सल प्रभावित राज्यों से 8 सूत्री समाधान सुझाते हुए इसे लक्ष्य की एकता के रुप में स्वीकारने व लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि बंदूक की नोंक पर विकास को बाधित करने व लोकतंत्र का गला घोंटने के प्रयास कभी सफल नहीं होने दिए जाएंगे। हमें समाधान सिद्धांत के तहत कुशल नेतृत्व, आक्रामक रणनीति, प्रोत्साहन एवं प्रशिक्षण, कार्य योजना के मानक, कारगर खुफिया तंत्र, कारगर प्रोद्यौगिकी, प्रत्येक रणनीति की कार्य योजना और नक्सलियों के वित्त पोषण को निष्फल बनाने की रणनीति को शामिल करने की जरुरत पर बल देना होगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछली घटनाओं से सबक लें और नक्सल विरोधी अभियानों को लागू करने के हर कदम पर आक्रामक कार्रवाई को प्रमुखता दें। इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण, सुरक्षा बलों की तैनाती, नक्सलियों के खिलाफ रणनीति, विकास कार्यों को समय पर पूरा करने के साथ ही आक्रामक होने की जरुरत बताई। इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, छत्तीसगढ़ सीएम रमन सिंह सहित अन्य राज्यों के सीएम मौजूद रहे। लेकिन पश्चिम बंगाल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना और मध्यप्रदेश के सीएम बैठक में नहीं पहुंचे। राजनाथ सिंह ने नक्सली ठिकानों का पता लगाने के लिए मानव रहित विमानों के कम इस्तेमाल पर चिंता जताई।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY