नई दिल्ली। लगातार नित नए कीर्तिमान स्थापित करने में जुटे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक बड़ी उपलब्धि ओर हासिल कर ली। क्रिकेट की बाइबल कहे जाने वाली विजडन ने क्रिकेटर्स अलमैनेक-2017 के संस्करण में विश्व के सबसे अग्रणी क्रिकेटर के तौर पर सम्मानित किया है। इसके लिए बकायदा पत्रिका के कवर पेज पर विराट की तस्वीर भी प्रकाशित की। जिसमें वे रिवर्स स्वीप लगाते नजर आ रहे हैं। यह उपलब्धि पाने के साथ ही विराट तीसरे भारतीय बने गए हैं। इससे पहले वीरेन्द्र सहवाग व व सचिन तेंदुलकर यह सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। विजडन के संपादक लॉरेंस बूथ ने कहा कि वर्ष 2016 में क्रिकेट के तीनों ही फार्मेट में बेहतरीन परफार्मेश दिखाने के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। बूथ ने विराट को सचिन का वास्तविक उत्तराधिकारी बताया। विराट ने वर्ष 2016 में टेस्ट मैच में 75, वनडे में 92 और टी-20 इंटरनेशनल में 106 की औसत से बल्लेबाजी की. वहीं विराट की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को तीनों फार्मेट में धूल चटा दी। उस सीरिज में विराट नरे 4-0 से क्लीन स्वीप देते हुए दो शतक लगाए थे। जबकि करियर की सबसे बेहतरी पारी 235 रन की मुंबई में चौथे टेस्ट में खेली। यह वार्षिक पत्रिका को जारी किया जा चुका है। विराट विजडन अलमानेक के कवर पेज पर जगह बनाने वाले सचिन के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इसी तरह विजडन ने पांच खिलाडिय़ों को क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर भी चुना। जिनमें पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक और यूनुस खान शामिल है।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY