नई दिल्ली। पाकिस्तान के एक सरकारी वकील ने हत्या के एक आरोपी को मामले से बरी होने के लिए एक ऐसी सलाह दे डाली। जिसे सुनकर हर कोई हतप्रभ रह गया। हालांकि इस मामले में आरोपियों के वकील ने सरकारी वकील की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से दूर रहे ये मुल्क का नाम खराब करते हैं। गौरतलब है कि मार्च 2015 में लाहौर के ईसाई बहुल इलाके योहानाबाद के 2 चर्च में रविवार की प्रार्थना के दौरान बम धमाके हुए। इस दौरान ज्यादातर ईसाई लोगों का कहना था कि मारे गए दोनों लोगों ने ही उन दो बम धमाकों की साजिश रची थी। इस पर उन दोनों की हत्या के मामले में 42 ईसाई लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया। इन लोगों की ट्रायल एक एंटी-टेरोरिज्म कोर्ट में चल रही है। एक सामाजिक कार्यकर्ता जोजेफ फ्रैंकी ने सरकारी वकील सईद अनीश शाह पर आरोप लगाया कि शाह ने आरोपियों को इस्लाम कुबूल करने पर सजा से बचाने की गारंटी देने की बात कही। मामले में आरोपियों के वकील नजीब अंजुम ने कहा कि सरकार को ऐसे तत्वों से दूर रहना चाहिए, जो ऐसी हरकतें कर देश का नाम खराब करते हैं।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY