कांग्रेस का तीन दिवसीय खुला अधिवेशन 16 जनवरी से
जयपुर। कांग्रेस का तीन दिवसीय खुला अधिवेशन 16 जनवरी से जयपुर में होगा। इस  तीन दिवसीय अधिवेशन में प्रदेश भर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सत्ता और संगठन के बारे में खुलकर चर्चा करेंगे। सरकार की उपलब्धियों का बखान कर सकेंगे तो उन नीतियों के बारे में अपनी राय देंगे, जिससे सरकार व संगठन को नुकसान पहुंचा रहा है। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने खुला अधिवेशन की तारीख आज तय की। तीन दिन के प्रशिक्षण शिविर के बाद प्रदेश कांग्रेस अब खुला अधिवेशन की तैयारी में लग गया है। बाड़ा पदमपुरा के शिविर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्ता और संगठन के बारे में खुलकर अपनी राय बताने, सरकार को जनपयोगी सुझाव देने के लिए खुला अधिवेशन बुलाए जाने की बात कही थी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद पार्टी ने इस पर अमल शुरु करते हुए 16 जनवरी से इसे करने जा रही है। अधिवेशन में पीसीसी, एआईसीसी मेंबर, कांग्रेस पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। अधिवेशन में पार्टी कैसे मजबूत बने, इस बारे में चर्चा होगी। साथ ही सत्ता संगठन के कार्यक्रमों पर कार्यकर्ता अपनी बात रख सकेंगे। अधिवेशन में तय प्रस्तावों और विचारों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। सरकार अधिवेशन के प्रस्तावों को पूरा करके कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ाने और नाराजगी दूर करने का प्रयास करेगी। गौरतलब है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं की शिकायत रहती है कि उनके कार्य नहीं होते हैं। उनकी बात सरकार तक नहीं पहुंच रही है। इससे कार्यकर्ता कई बार नाराजगी भी जाहिर कर चुके हैं। सीएम अशोक गहलोत भी पार्टी के कार्यक्रमों में खुला अधिवेशन बुलाने और कार्यकर्ताओं के विचार जानने की बात कहते रहते हैं।

LEAVE A REPLY