jaipur. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के तीन साल को ढाक के तीन पात बताया है। उन्होंने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को तीन साल पूरे करने पर उत्सव नहीं शोक मनाना चाहिए। पूरे देश में बिजली-पेट्रोल सबसे महंगे राजस्थान में ही है जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। कांग्रेस के शासन ने राजस्थान को पांच साल पीछे धकेल दिया है।
विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने जनता से बड़े-बडे़ वादे कर प्रदेश में सरकार बनाई थी, लेकिन आज भी युवा रोजगार और बेरोजगारी भत्ते के लिए तरस रहें है, किसानों को ऋण माफी का इंतजार है, समाज के प्रत्येक वर्ग में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। प्रदेश में अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, बच्चे और महिलाएं असुरक्षित है, सड़कों पर गुण्डाराज है जिससे जनता का प्रशासन से विश्वास उठ चुका है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा प्रदेश में किसानों द्वारा पानी और युवाओं द्वारा रोजगार मांगने पर लाठी चार्ज किया जाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल गिरोह के बढ़ते जाल और सरकार की नाकामी के चलते लाखों लंबित भर्तियों से युवा आंदोलन करने को मजबूर है राजस्थान में बेरोजगारी दर 27.3 प्रतिशत है जो देश में सबसे अधिक है।
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार तीन साल सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने की रणनीति बनाने में ही जुटी रही, इससे विकास कार्य ठप हो गए, प्रदेश की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है जो व्यक्ति कानून को मानकर उसका पालन करता है वह घबरा रहा है और कानून तोड़ने वाले मजबूत हो रहें है।


































