जयपुर। शहर में मेट्रो के निर्माण की जद में आ रहे पांच मंदिरों को शिफ्ट करने के मामले में अब हिंदूवादी संगठनों ने कमर कस ली है। मंदिरों को बचाने व यथास्थान पर ही रखने को लेकर शहर के विभिन्न हिंदू संगठन बुधवार को बड़ी चौपड़ पर एकत्रित होकर प्रशासन के कार्य का विरोध करेंगेे। धरोहर बचाओ समिति संरक्षक भारत शर्मा ने बताया कि शहर की हृदयस्थली में स्थापित मंदिरों को हटाने के मामले में सरकार हठधर्मिता अपना रही है। पहले छोटी चौपड़ और अब बड़ी चौपड़ पर मैट्रो स्टेशन की सीढिय़ां व सुविधा केन्द्र बनाने के नाम पर मंदिरों को हटाने पर अमादा है। जो हिंदू धर्म के लिए अपमानजनक ही है। सरकार बड़ी चौपड़ पर स्थित धु्रवमुखी हनुमान, अमनेश्वर महादेव, जमनेश्वर महादेव, गणेश महादेव और माताजी मंदिर को शिफ्ट करने पर अड़ी हुई है। सरकार के इस कदम का हिंदू संगठन विरोध करेंगे। इसके लिए प्रात: 10:30 बजे छोटी चौपड़ स्थित रोजगारेश्वर महादेव मन्दिर में बड़ी संख्या में शहर के हिन्दु संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। यहां पूजा-अर्चना के बाद बड़ी चैपड़ के प्राचीन मन्दिरों को बचाने के लिए प्रस्थान करेंगे।

LEAVE A REPLY