जयपुर। जयपुर के पास जयपुर-दिल्ली राजमार्ग स्थित कूकस में डेंटल कॉलेज के पास एक युवती की लाश से सनसनी फैल गई। युवती का चेहरा जला हुआ था और शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। पुलिस के मुताबिक युवती की पहचान नहीं हो सके, इसके लिए युवती का चेहरा जलाया गया है। युवती की हत्या कर लाश यहां पटकी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवती की कहीं दूसरी जगह पर हत्या की गई है और फिर उसे रात में फैंककर फरार हो गए हैं। पोस्टमार्टम करवाया है पुलिस ने युवती का। एफएसएल टीम ने भी मौका मुआयना किया है। युवती संभ्रात वर्ग से लगती है। पुलिस ने आस-पास के थानों से गुमशुदगी की रिपोर्ट मांगी है।

































