pm Modi, scattering, economy
pm Modi, scattering, economy

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने नोटबंदी के बाद भारत की तबाह हुई अर्थव्यवस्था के विरोध में जयपुर शहर जिला कांग्र्रेस कमेटी द्वारा सिविल लाईन्स फाटक पर स्थित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नागरिकों के धरना-प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरा देश प्रधानमंत्री मोदी जी जवाब चाहता है कि नोटबंदी के बाद देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई, छोटे उद्योग धंधे बंद हो गये, आर्थिक मंदी के कारण धनतेरस और दीपावली पूरी तरह से फीकी रही, आज छोटी फैक्ट्रियां, दुकानदार, जवान, किसान, युवा, मजदूर, कर्मचारी, महिला, व्यापारी सभी नोटबंदी के बाद दर्द, परेशानी और आर्थिक मंदी से परेशान है।

इस दौरान हजारों नौजवानों और किसानों ने आत्महत्या कर ली, लेकिन इसके बावजूद आज तक मोदी नोटबंदी के ऊपर एक भी शब्द नहीं बोले, मोदी जी ने कहा था कि मुझे 50 दिन दो, यदि 50 दिन में देश की अर्थव्यवस्था नहीं सुधरी तो मैं फांसी पर चढ़ जाउंगा। हम प्रधानमंत्री को फांसी पर नहीं चढ़ाना चाहते, उनसे जवाब चाहते हैं कि नोटबंदी से किसको फायदा हुआ? 99.3
प्रतिशत मुद्रा रिजर्व बैंक में वापस आ गई तो फिर कालाधन कहां हैं? उन महिलाओं को जवाब कौन देगा जिन्होंने अपनी जिन्दगी भर की बचत को आपके जल्दबाजी के निर्णय में खो दिया? भारतीय अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई, एन.पी.ए. लगातार बढ़ रहे हैं, रिजर्व बैंक असहाय क्यों है? अन्तर्राष्ट्रीय तेल की कीमतोंं के गिरने के बावजूद पेट्रोल व डीजल के भाव कम क्यों नहीं हो रहे हैं? खाचरियावास ने कहा कि भाजपा में पैसे लेकर टिकट बांटने की परम्परा है, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह, ओम प्रकाश माथुर सहित अलग-अलग भाजपा नेता पैसे लेकर टिकटें बांट रहे हैं, पैसे लेकर टिकट देने की परम्परा भाजपा में है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लोकतांत्रिक पार्टी है जिन लोगों ने जनता के हितों के लिए पांच वर्ष तक खून-पसीना बहाया है और संघर्ष किया है, उन लोगों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से कांग्रेस पार्टी टिकट देने जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजस्थान में 180 से ज्यादा सीटों पर विजय प्राप्त करेगी, भाजपा की होने वाली हार के डर से भाजपा नेता बौखलाकर सिर्फ कांग्रेस के विरूद्ध बयान दे रहे हैं।

धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी ने कहा कि सपने दिखाकर, झूठ बोलकर मोदी ने नोटबंदी भारत की जनता पर थोप दी, उसके परिणाम पूरी तरह से नकारात्मक रहे, आज बैंकों का एन.पी.ए. बढ़ गया है, जनता की सुनने वाला कोई नहीं है, पूरा देश मोदी जी से जवाब चाहता है कि मोदी जी ने जो नारे दिये वह झूठे साबित हुए हैं, ऐसे में जब नोटबंदी के बाद देश् की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई तो मोदी जी को बताना चाहिए और जवाब देना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था चौपट करने के लिए जिम्मेदार कौन है और
मोदी जी की चुप्पी के क्या कारण है? कांग्रेस पार्टी और पूरा देश मोदी जी और भाजपा के झूठे वादों से अब परेशान हो चुका है, आने वाले समय में चार राज्यों के चुनावों में नोटबंदी और जनविरोधी फैसलों के लिए मोदी सरकार और वसुंधरा सरकार को परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा एआईसीसी के आह्वान पर सिविल लाईन्स फाटक पर शहर अध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व मेें हुए धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से पूर्व सांसद डॉ. महेश जोशी, पूर्व मंत्री बृजकिशोर शर्मा, डॉ. अर्चना शर्मा, सत्येन्द्रसिंह राघव, ज्योति
खण्डेलवाल, संजय बापना, राजीव अरोड़ा, पं. सुरेश मिश्रा, मनोज मुद्गल, विमल यादव, दुष्यंतराज सिंह चूण्डावत, हरिशंकर शर्मा, राजकुमार बागड़ा, दयाल सिंह राठौड़ सहित हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। आज सुबह प्रात: 11 बजे हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता नारे लगाते हुए अलग-अलग जुलूसों के रूप में सिविल लाईन्स फाटक पहुॅंचें, कार्यकर्ता नोटबंदी धोखा है, मोदी जी जवाब दो जैसे
नारे लगा रहे थे, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश देखकर कांग्रेस की होने वाली सम्भावित जीत का दृश्य नजर आ रहा था। प्रात: 11 बजे हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खाचरियावास के नेतृत्व में सिविल लाईन्स फाटक पर धरना शुरू किया।

LEAVE A REPLY