जयपुर। जलदाय विभाग के एक कार्यालय में रखे क्लोरीन सिलेंडर से गैस लीकेज होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यहां के लोग आंखों में जलन और बेचैनी होने पर घरों से बाहर आ गए। पुलिस ने भी लीकेज स्थल के आस-पास के घरों में से लोगों को बाहर निकाला और दूर भेजा। अग्निश्मन दल के कर्मियों ने एक घंटे बाद ही सिलेंडर के गैस लीकेज पर काबू पाया। गैस सिलेंडर से लीकेज की यह घटना सोमवार तड़के तीन बजे प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी स्थित पीएचईडी कार्यालय में हुई। लीकेज के बाद क्लोरीन गैस आस-पास के घरों में पहुंची, तो लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। उनकी आंखों में जलन होने लगी। डर के मारे लोग घरों से बाहर आ गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी लोगों को सायरन बजाकर लोगों को जगाया और उन्हें घरों से दूर जाने को कहा। मुंह और आंखों पर गीला रूमाल व कपड़े बांधकर लोग सड़कों पर आ गए। लीकेज स्थल जलदाय कार्यालय के कर्मचारी व सुरक्षा गार्ड भी वहां से बाहर आ गए। सूचना पर आए अग्निशमन दल के कर्मियों व अभियंताओं ने लीकेज को काबू में किया। लीकेज जब तक रहा, तब तक प्रशासन और लोगों की सांसें फूली रहीं। वे सड़कों पर ही रहे। कुछ लोगों को आंखों में जलन होने पर अस्पताल में भर्ती कराया है।

LEAVE A REPLY