Police officer arrested for killing newspaper editor

कोलंबो। श्रीलंका में पूर्व राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे के मुखर आलोचक रहे एक प्रमुख समाचार पत्र के संपादक की हत्या मामले में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पुलिस हिरासत में भेजा गया है। कोलंबो के रतमालना में मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने जनवरी 2009 में ‘सनडे लीडर’ के संस्थापक और संपादक लासंथा विक्रमतुंगा पर घात लगा कर हमला किया और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।  कोलंबो उपनगरीय माउंटेन लावीनिया के पुलिस थाना के प्रभारी (अपराध) अधिकारी और सब इंस्पेक्टर टिसा शुगथापाला पर विक्रमातुंगा की हत्या के बारे में जानकारी छिपाने और उसे नष्ट करने का आरोप था।

अधिकारियों ने बताया कि सब इंस्पेक्टर को कल दो सप्ताह के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। विक्रमतुंगा का राजपक्षे के भाई और तत्कालीन सशक्त रक्षा मंत्री गोटाबया राजपक्षे के साथ कानूनी संघर्ष चल रहा था।  2015 में राजपक्षे का एक दशक का शासन समाप्त हो गया था। मैत्रीपाला सिरीसेना के नेतृत्व में एक नयी सरकार के कार्यभार संभालने के बाद हत्या की फिर से जांच शुरू की गयी। 2010 में इंटरनेशनल प्रेस इंस्टीट्यूट ने विक्रमतुंगा को वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम हीरो चुना था।

LEAVE A REPLY