श्रीनगर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को कहा कि कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने के लिए आतंकी वित्तपोषण की जांच के सिलसिले में दो पत्थरबाजों को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए के एक अधिकारी ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम निवासी जावेद अहमद बट और पुलवामा के कामरान यूसुफ के तौर पर की है। आतंकवाद रोधी एजेंसी ने 17 अगस्त को कश्मीर के एक प्रमुख व्यापारी जहूर अहमद वटाली को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने पाकिस्तान व वहां स्थित आतंकवादी समूहों के जरिए आतंकवादी वित्तपोषण को लेकर सात अलगाववादी नेताओं को 24 जुलाई को गिरफ्तार किया था। एनआईए ने कश्मीर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मियां कयूम से सोमवार को कहा कि वह मंगलवार को मामले में उसके समक्ष आरोपी के तौर पर नहीं एक गवाह के तौर पेश हों। घाटी के वकीलों ने एजेंसी द्वारा कयूम को बुलाए जाने के खिलाफ मंगलवार को अदालतों का बहिष्कार किया।

LEAVE A REPLY