Fake Arms license

नयी दिल्ली : लग्जरी गाड़ियों पर कर चोरी के एक मामले में आज भाजपा के राज्यसभा सदस्य एवं मलयालम अभिनेता सुरेश गोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत दे दी गई। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के वी ने बताया कि अभिनेता से नेता बने गोपी जब पूछताछ के लिए जांच अधिकारियों के समक्ष आए तो उनकी गिरफ्तारी राज्य पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दर्ज की गई। उन्हें एक लाख रुपए के एक बॉंड और इतनी ही राशि के दो मुचलकों पर तत्काल रिहा कर दिया गया। केरल उच्च न्यायालय ने गोपी की अग्रिम जमानत मंजूर करते हुए उन्हें जांच अधिकारियों के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए थे।

10 जनवरी के अपने आदेश में उच्च न्यायालय ने गोपी को निर्देश दिया था कि वह शनिवार को जांच अधिकारी के समक्ष पेश हों। इस मामले में गोपी पर आरोप है कि उन्होंने केरल में वाहन कर बचाने के मकसद से पुदुचेरी में अपनी लग्जरी गाड़ियां पंजीकृत कराने के लिए दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया। पुलिस ने बताया कि दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री अमला पॉल से भी ऐसे ही एक मामले में आज पुलिस मुख्यालय में पूछताछ की गई।

LEAVE A REPLY