जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार सरेआम एक हिस्ट्रीशीटर गोली चलाता हुआ एसओजी को चकमा देकर भाग छूटा। हालांकि हिस्ट्रीशीटर की धरपकड़ को लेकर पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई, लेकिन उसका पता नहीं चला सका। बताया जा रहा है कि हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस काफी समय से उसके पीछे लगी हुई थी। जानकारी के अनुसार हिस्ट्रीशीटर विशाल चौधरी बुधवार की दोपहर राजापार्क स्थित पंचवटी सर्किल पर आया था।
एसओजी को इसके मामले जानकारी लगी तो उसकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी कर दी। पुलिस की एक गाड़ी उसके पीछे आ लगी तो दूसरी ने उसे सामने से घेर लिया। यहां एकाएक खुद को पुलिस से घिरा हुआ देख विशाल चौधरी हवाई फायर करता हुआ पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भाग छूटा। बाद में पुलिस ने नाकाबंदी भी कराई। लेकिन उसका पता नहीं चला सका।


































