जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे से मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए मार्बल व्यवसायियों ने मुलाकात की। राजे से उन्होंने मार्बल उद्योग पर लगे 28 प्रतिशत जीएसटी में राहत दिलाने के लिए केन्द्र सरकार एवं जीएसटी काउंसिल में पुरजोर तरीके से पक्ष रखने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने मार्बल व्यवसायियों को आश्वस्त किया कि मार्बल उद्योग को राहत दिलाने के लिए राज्य सरकार जीएसटी काउंसिल के समक्ष मजबूती से पक्ष रखेगी। राजे ने कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री से उनकी मुलाकात के दौरान वे मार्बल व्यवसायियों को राहत देने तथा मार्बल एवं ग्रेनाइट पर लगे जीएसटी पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आग्रह करेंगी।

राजे से चर्चा के दौरान मार्बल व्यवसाय से जुड़े विभिन्न संगठनों ने मुख्यमंत्री निवास पर ही अपनी हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी एवं ससंदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम भी उपस्थित थे। प्रतिनिधि मंडल में किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश टांक, रमेश चाण्डक, राजू गुप्ता, उदयपुर मार्बल प्रोसेसर्स समिति के अध्यक्ष विजय गोधा, उदयपुर मार्बल एसोसिएशन के अध्यक्ष तेजेन्द्र सिंह, राजमसंद मार्बल गैंगसा एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यप्रकाश काबरा, कार्यकारिणी सदस्य रमेश अग्रवाल तथा उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़ एवं किशनगढ़ से आए मार्बल एवं ग्रेनाइट उद्योग से जुडे़ व्यवसायी शामिल थे।

LEAVE A REPLY