जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले स्थित नदबई थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक पुराने जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खेड़ली अस्पताल भर्ती कराया। जहां 13 की हालत गंभीर होने पर जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया। झगड़े की वजह पुराना जमीनी विवाद सामने आया। पुलिस ने बताया कि नदबई थाना अन्र्तगत केसरा गांव में जमीन को लेकर एक पुराना विवाद चल रहा है। जो कोर्ट में लंबित था। इस मामले में कोर्ट ने एक पक्ष को जमीन पर कब्जा दिला दिया। कोर्ट के फैसले से नाखुश दूसरे पक्ष ने मंगलवार को पहले पक्ष के घर में घुसकर जमकर फायरिंग की। एकाएक गोलियां चलने से घर में मौजूद लोग घायल हो गए। वहीं उन्होंने भी अपने बचाव में गोलियां चलाई। हालांकि बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाली, लेकिन इस दौरान गोलियां लगने से एक एककर 6 लोगों की मौत हो गई। फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।


































