
jaipur. जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय के चहुंमुखी विकास को लेकर पहली बार अनेक कमेटियां बनाई गई है। कुलपति डॉ. अनुला मौर्य के निर्देश से विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश में 17 कमेटियों का गठन किया गया है। विश्वविद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कमेटी और एकेडमिक एडवाइजरी कमेटी समेत विभिन्न कमेटियों में 65 सदस्य नियुक्त किए गए हैं।
मीडिया समन्वयक शास्त्री कोसलेंद्रदास ने बताया कि विश्वविद्यालय में हाल ही स्थापित महात्मा गांधी अध्ययन केंद्र में डॉ. सुभाष शर्मा, अंबेडकर अध्ययन केंद्र में डॉ. उमेश नेपाल एवं महिला अध्ययन केंद्र में डॉ. स्नेहलता शर्मा को संयोजक नियुक्त किया गया है।




























