Beti Bachao Beti Padhao Edited

जयपुर। अग्रवाल समाज समिति की ओर से श्री अग्रसेन जयंती पर विशाल शोभायात्रा 21 सितम्बर को निकाली जाएगी, जो अग्रवाल समाज के इतिहास में अद्भुत शोभायात्रा साबित होगी। ये कहना है समिति के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश भाड़ावाला का। वे आज जयपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए समाज की सभी उप समितियों ने एकता का परिचय दिया और सामूहिक प्रयासों से ये जयंती महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने 17 सितम्बर को आयोजित अग्रचेतना मैराथन का उदाहरण दिया जिसमें समाज की एकजुटता सभी को देखने को मिली। इस बार महिलाओं और पुरुषों के लिए ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है, जो इस शोभायात्रा का बड़ा आकर्षण होगा। श्री अग्रसेन जयंती विशाल शोभायात्रा सायं 4 बजे श्री अग्रवाल सेवा सदनए चांदपोल बाजार से रवाना होकर छोटी चौपड़ए त्रिपोलिया बाजार, जौहरी बाजार और सांगानेरी गेट से होते हुए अग्रवाल कॉलेज आगरा रोड पहुंचेगी। इस शोभायात्रा का शुभारम्भ राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ भगवान् अग्रसेन की आरती उतारकर करेंगे।

शोभायात्रा के खंडेलवाल धर्मशाला पर पहुंचने पर पूर्व महापौर मनीष पारीक, विधायक सुरेंद्र पारीक, पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा, फाइनेंस कमीशन की सदस्य ज्योति किरण, गिरिराज अग्रवाल, एसएमएस कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफ़ेसर यूएस अग्रवाल भी अग्रसेन की आरती करेंगे। मुख्य संयोजक रामावतार गोयल ने जानकारी दी कि 23 सितम्बर को अग्रसेन डांडिया.2017ए 24 सितम्बर को खेलकूद प्रतियोगिता और 25 सितम्बर को अग्रवाल महिला सम्मेलन आयोजित किया जायेगा जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं और नृत्य नाटिका की प्रस्तुति सम्मिलित हैंण् 27 सितम्बर को आयोजित समापन समारोह में अग्र समाज की युवा प्रतिभाओं और विशिष्ट व्यक्तित्वों का सम्मान किया जायेगा। प्रभारी उपाध्यक्ष सुनील मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY