जयपुर. एक सरकारी स्कूल में लेक्चरर की ओर से छात्राओं का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। मामले में लेक्चरर पति की पत्नी ने ही शिक्षा विभाग को शिकायत की थी। शिक्षा विभाग ने आरोपी लेक्चरर को सस्पेंड कर जांच शुरू कर दी है। जयपुर में स्थित एक स्कूल के लेक्चरर पर उसकी पत्नी ने स्टूडेंट्स का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। शिकायत पत्र में बताया कि पति का व्यवहार ठीक नहीं था। इसके बाद जब पति के डॉक्यूमेंट और मोबाइल की जांच की तो पता चला कि वह स्कूल की स्टूडेंट के साथ ही गलत व्यवहार कर रहा है। ऐसे में शिक्षा विभाग को इस पूरे मामले की शिकायत करने का फैसला किया। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक सीताराम जाट ने बताया- इस तरह की घटना शिक्षक के पद की गरिमा के खिलाफ और विभाग की छवि को धूमिल करने वाली है। जिसकी पूरी जांच करवाई जाएगी। इसके साथ हो सस्पेंशन के दौरान लेक्चरर की पोस्टिंग मुख्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, शाहबाद बारां में रहेगी। सस्पेंड किए गए लेक्चरर की अभी पोस्टिंग भीलवाड़ा के सरकारी स्कूल में थी। जहां से उसे डेपुटेशन पर जयपुर में लगाया गया था। ऐसे में शिक्षा विभाग की ओर से लेक्चरर की जयपुर के विद्याधर नगर समेत अब तक जहां-जहां पोस्टिंग हुई है, वहां के स्टूडेंट और टीचर से उसकी रिपोर्ट ली जा रही है। इसके साथ ही किसकी सिफारिश से लेक्चर का जयपुर में डेपुटेशन किया गया। इसका भी पता लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY