OBC, SC, ST judiciary, very few representations in the media: Kushwaha

नई दिल्ली। पिछले दिनों एनडीए का साथ छोड़ने वाले उपेन्द्र कुशवाह ने आखिरकार यूपीए का दामन थाम लिया है। अब वे महागठबंधन का हिस्सा होंगे। कुशवाह ने जब पार्टी छोड़ी थी तो कहा था एनडीए में आने के बाद मैं अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा था। दिल्ली में आॅल इंडिया कांग्रेस कमिटी के मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने यूपीए का दामन थामा। उन्होंने कहा कि एनडीए में उनका अपमान हो रहा था। कुशवाहा के यूपीए में शामिल होने का ऐलान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने बिहार में महागठबंधन के नेताओं की मौजूदगी में किया। इस मौके पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कुशवाहा का महागठबंधन में स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उपेंद्र कुशवाहा का महागठबंधन में आने पर स्वागत करते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह संविधान और देश बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि इस समय देश में अघोषित इमर्जेंसी है और पीएम मोदी घटक दलों पर भी तानाशाही कर रहे हैं। आरजेडी नेता ने कहा कि यह उनके खिलाफ लड़ाई है, जिन्होंने जनता को सिर्फ और सिर्फ धोखा देने का काम किया, गुमराह करने का काम किया। जनता इन्हें करारा जवाब देगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि आज देश के संविधान और संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा है।

यह लड़ाई उन्हें बचाने का है। आरजेडी नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला। महागठबंधन से नाता तोड़ फिर से एनडीए के साथ सूबे में सरकार बनाने को लेकर तेजस्वी ने कहा कि चाचा नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया, जनादेश का रेप किया। उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार कही जाती है लेकिन इसका एक इंजन अपराध में है तो दूसरा इंजन भ्रष्टाचार में है। यूपीए का दामन थामने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में उनका अपमान हो रहा था। कांग्रेस अध्यक्ष की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कर्जमाफी का वादा किया था, जिसे कर दिखाया। हाल तक मोदी सरकार में मंत्री रहे कुशवाहा ने प्रधानमंत्री मोदी पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी कथनी और करनी में अंतर है। आरएलएसपी प्रमुख ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि बिहार के लोगों को पढ़ाई, दवाई और कमाई के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा….लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’ उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरएलएसपी को कमजोर करने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। उपेंद्र कुशवाहा ने ऐलान किया कि 2 फरवरी को उनकी पार्टी पटना में आक्रोश मार्च निकालेगी।

LEAVE A REPLY