जयपुर। राजस्थान के जयपुर की एक नामी फाइव स्टार होटल में सट्टे कारोबार से जुड़े सटोरियों के आने और यूपी समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों में लगे सट्टे की बंदरबांट और हिसाब किताब की सूचना है। इस सूचना पर जयपुर पुलिस ने टीमें बनाकर होटल में भी दबिश दी। करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में भी लिया है, हालांकि होटल कमरों में सट्टेबाजी की पर्चियां, राशि आदि ऐसा कोई सामान नहीं मिला है। जिन्हें पकड़ा है, वे सट्टेबाजी में लिप्त पाए गए हैं। सट्टेबाजी की पर्चियां, राशि और संदिग्ध सामग्री नहीं मिलने पर पुलिस की परेशानी बढ़ गई है कि इन्हें किन धाराओं में अरेस्ट दिखाया जाए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार रात को होटल में दबिश दी गई तो तब ढाई-तीन सौ लोग वहां कमरों में थे। पुलिस की सूचना पर अधिकांश कमरे छोड़कर भाग छूटे। कुछ को हिरासत में लिया। जयपुर में आने के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। सूत्रों का कहना है कि हिरासत में लिए गए कुछ लोगों ने यूपी समेत पांच राज्यों के चुनाव नतीजों पर लगे सट्टे राशि की बंदरबांट और हिसाक के लिए देशभर से सटटे में लगे लोग आए थे। इन्हें किसने बुलाया, इस बारे में कोई ठोस साक्ष्य अभी तक सामने नहीं आई है। ना ही हिरासत में लिए गए लोग कुछ बता रहे हैं। वैसे चर्चा है कि जयपुर के एक नामी ज्वैलर, जिनका पहले भी सट्टे कारोबार में नाम आ चुका है, उसके भी होटल में होने की पुख्ता सूचना है। इससे यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं उसने तो इन्हें बुलाया नहीं था। पुलिस होटल प्रबंधन से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और होटल में गत दो-चार दिनों में आए लोगों के रजिस्ट्रर भी खंगाल रही है।
– पांच हजार करोड़ का सट्टा लगा था चुनाव में
चर्चा है कि यूपी समेत पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर देशभर में पांच हजार करोड़ रुपए का सट्टा लगा हुआ था। शेखावाटी, मारवाड आदि क्षेत्रों में चुनाव को लेकर बड़ा सट्टा लगा है। हालांकि होटल में पुलिस कार्रवाई से सट्टे कारोबार में लिप्त लोगों की नींद उड़ गई थी। पुलिस ने 18 लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि सट्टे संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। इन्हें छुड़ाने के लिए कई नेताओं और अफसरों के भी फोन पुलिस अफसरों के पास आए। रात भर हलचल मची रही। पुलिस ने होटल से मोहित गोयल, बलराज अग्रवाल, निरंजन लाल,केशर सिंह, मनोज कुमार, नरेश कुमार, संजय कुमार, प्रमोद कुमार, जगदीश, लक्ष्मीनारायण, संजीव कुमार, अंकित चौपड़ा, मनोज, ललित कुमार, भारत बंसल, संदीप कुमार, अनूप व विशाल को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ में लगी हुई है।

LEAVE A REPLY