नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के सम्भल जिले में मुस्लिमों की तुर्क बिरादरी ने तीन तलाक के मामले में समाज को कड़ा संदेश देते हुए एक व्यक्ति को न केवल फटकार लगाई वरन उस पर दो लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया। इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ हुई अनबन के बीच आवेश में आकर एक साथ तीन तलाक कह दिया। मामला जब पंचायत के समक्ष आया तो 52 गांवों के तुर्क बिरादरी के लोगों ने इस पर सख्त फैसला सुनाया।

बता दें तुर्क बिरादरी में एक साथ तीन तलाक कहने पर समाज में पहले ही रोक लगा रखी है। वहीं समाज में शदियों में फिजूल खर्ची, दहेज प्रथा, डीजे या डांस पार्टी बुलाने आदि पर सख्त पाबंदी ही लगा रखी है। पंचायत की अध्यक्षता करने वाले शाहिद हुसैन ने बताया कि सालभर पहले सदिरनपुर निवासी 22 वर्षीय युवती का निकाह मूसापुर गांव निवासी एक 45 वर्षीय व्यक्ति के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही दोनों पति-पत्नी के बीच रिश्तों में तल्खी रहने लगी। हाल ही करीब 10 दिन पहले दोनों के बीच एक बार फिर अनबन हो गई। इस पर पति ने गुस्से में आकर एक बारी में ही तीन तलाक कह दिया।

इस मामले में तुर्क बिरादरी की पंचायत सम्भल के रायसती स्थित मदरसा खलील उल उलूम में हुई। जिसमें 52 गांवों से जुड़े तुर्क बिरादरी के लोग शामिल हुए। इसमें सभी के साथ चर्चा हुई। पंचायत ने एक साथ तीन तलाक देने के मामले को गंभीर माना। साथ ही तीन तलाक देने वाले व्यक्ति पर 2 लाख रुपए का जुमार्ना लगाया। साथ ही मेहर के तौर पर 60 हजार रुपए व दहेज का सामान लड़की को वापस दिलाया गया। पंचायत के फरमान को उस शख्स ने स्वीकारा और जुर्माना अदा कर दिया।

LEAVE A REPLY