Tourism Secretary Shreya Guha, festival of India
Tourism Secretary Shreya Guha, festival of India

नई दिल्ली. नई दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर में आयोजित छह दिवसीय भारत पर्व -2019 में लगाये गये राजस्थान मंडप का बुधवार को राज्य की प्रमुख पर्यटन कला एवं संस्कृति सचिव श्रेया गुहा ने अवलोकन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा विश्व पर्यटन मानचित्र पर राजस्थान पर्यटन का विशेष स्थान है। साथ ही राजस्थान हस्तशिल्प एवं भारतीय खाने का भी समृद्ध खजाना है,जिसकी वजह से देश विदेश के पर्यटक बरबस ही रंग बिरंगे राजस्थान की ओर खींचे आते है।

नई दिल्ली में राजस्थान पर्यटक सूचना केंद्र की अतिरिक्त निदेशक गुणजीत कौर ने गुहा को राजस्थान पेवेलियन का अवलोकन करवाते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह की श्रृंखला में विगत 26 जनवरी से शुरू हुए इस पर्व में राजस्थान की बहुरंगी संस्कृति के विविध रंग देखेंने को मिल रहे है।

उन्होंने बताया कि राजस्थान के थीम पेवेलियन में राज्य के पर्यटन विभाग और सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा अशोक गहलोत के नेतृत्व में नवगठित राज्य सरकार के शपथ ग्रहण एवं अन्य समारोह के छायाचित्रों के साथ ही राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों एवं उत्पादों के फोटो पैनल्स लगाए गए हैं I इसी प्रकार राजस्थानी व्यंजनों के दो स्टाल्स एवं राजस्थानी हस्तशिल्प एवं हथकरधा के तीन स्टाल्स भी लगाए गए हैंIडॉ कौर ने बताया कि 27 जनवरी रविवार को लालकिला की तलहटी में बनाये विशेष मंच पर राजस्थान के लोक कलाकारों की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआI

पर्यटन की सहायक निदेशक सुमिता मीना ने बताया कि 28 जनवरी सोमवार को सायं राजस्थान के देशी शेफ द्वारा प्रदेश की तीन विशेष ‘डिशेष’ बनाने का सजीव प्रदर्शन भी किया गया। इसके अलावा प्रदेश के घुमन्तु कलाकार प्रतिदिन लाल किला प्रांगण में हुनर का प्रदर्शन कर अपनी आभा बिखेर रहे है। गुहा ने राजस्थानी कलाकारों ने साथ ग्रुप फ़ोटो भी खिंचवाया।

LEAVE A REPLY