Tendulkar, who has dedicated the area dedicated to the track, got the help of water transport

मुंबई। क्रिकेट खिलाड़ी और राज्य सभा सदस्य सचिन तेंदुलकर ने महानगर में पटरी वालों के लिए समर्पित क्षेत्र बनाने का सुझाव दिया है। साथ ही मुंबई निवासियों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए अन्य उपाय भी करने को कहा है। तेंदुलकर ने मुंबई उपनगर जिला कलेक्टर दीपेंद्र सिंह कुशवाहा को लिखे एक पत्र में कहा है कि पटरी वालों के लिए समर्पित क्षेत्र / फूड जोन रेलवे स्टेशनों के आसपास और ‘स्काईवाक’ पर पैदल यात्रियों के लिए जगह खाली रखने में मदद करेगा।

उन्होंने कहा कि पैदल यात्रियों को जहां उपलब्ध हो, वहां पटरी या स्काईवाक पर चलने का निर्देश दिया जाना चाहिए। हर उपनगर में खाली जगह का उपयोग साप्ताहिक बाजार बनाने में किया जाना चाहिए, जहां अस्थायी / स्थायी पटरी क्षेत्र चिहिन्त किया हुआ हो। राज ठाकरे नीत मनसे द्वारा पटरी वालों के खिलाफ आंदोलन शुरू किए जाने से काफी पहले तेंदुलकर ने यह पत्र अगस्त में लिखा था। तेंदुलकर ने मुंबई के लिए जल आधारित परिवहन प्रणाली की हिमायत करते हुए कहा कि जल आधारित परिवहन प्रणालियां मुंबई जैसे शहरों में सड़क की व्यस्तता घटाने में मदद करेंगी और शहर में पर्यटन को भी बढ़ाव मिलेगा। ‘‘हम हांगकांग, न्यूयार्क और सिंगापुर के उदाहरण पर गौर करते हुए एक समर्पित जल आधारित परिवहन प्रणाली बना सकते हैं।’’ उन्होंने सड़कों के किनारे समर्पित पार्किंग स्थल बनाने का भी सुझाव दिया।

LEAVE A REPLY