-परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त ने किया नववर्ष डायरी-2022 का विमोचन
जयपुर। परिवहन एवं सड़क सुरक्षा आयुक्त महेंद्र सोनी ने सोमवार को राजस्थान परिवहन निरीक्षक संघ द्वारा तैयार नववर्ष ‘डायरी- 2022’ का विमोचन किया। विमोचन के बाद श्री सोनी ने कहा कि परिवहन निरीक्षक विभाग का मजबूत स्तंभ है। प्रदेश के सभी निरीक्षकों ने कोरोना काल में भी निरंतर सेवायें देते हुए ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पूरे प्रदेश में मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन की निर्बाध की आपूर्ति कराई। सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने में भी निरीक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। आगे भी निरीक्षक वर्ग अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने में तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर अतिरिक्त परिवहन आयुक्त आकाश तोमर, उप परिवहन आयुक्त अमृता चौधरी, निरीक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अनूप चौधरी, जयपुर रीजन के महासचिव हजारीलाल कराड़िया सहित संघ के सदस्य राघव शर्मा, मदन मोहन शर्मा, रूपेश कुमार, यादराम दायमा, राजेश मीना सहित अन्य निरीक्षक उपस्थित रहे।
डायरी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी द्वारा लिखे गये संदेश भी प्रकाशित हैं।

LEAVE A REPLY