जयपुर। उत्तरप्रदेश की विधानसभा में मंगलवार को विपक्ष ने हंगामा किया। बजट सत्र से पहले मंगलवार को राज्यपाल के अभिभाषण के समय समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के विधायकों ने हंगामा करते हुए वैल में आ गए और हाथों में पोस्टर लेकर नारेबाजी करते रहे। यह भी जानकारी में आया है कि कुछ विधायकों ने राज्यपाल की तरफ कागज के गोले भी फैंके।

इस दौरान सपा के एक विधायक सुभाष पासी वहां बेहोश होकर गिर पड़े, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। यूपी विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है। जो 22 फरवरी तक चलेगा। सात फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ बजट पेश करेंगे।

आज राज्यपाल रामनाइक का अभिभाषण चल रहा था तो सपा विधायक नारेबाजी करते हुए खड़े हुए और वैल तक आ गए। उनके साथ बसपा विधायक भी वैल में आ गए। विधायकों के हाथों में पोस्टर भी देखे गए हैं।

LEAVE A REPLY