जयपुर. राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा विभाग और सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से प्रदेश में 2 लाख 51 हजार से ज्यादा युवाओं को स्कूल और कॉलेज में सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जयपुर के महारानी कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम हुआ। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान जीवन का हिस्सा बनना चाहिए। ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकें। उन्होंने कहा- बारिश के बाद 1500 करोड़ रुपए की लागत से शहर की सड़कों के पुनर्निर्माण का काम होगा। उन्होंने पीडब्ल्यूडी सेवा ऐप को आमजन की शिकायतों के लिए शीघ्र सार्वजनिक करने की भी जानकारी दी। डिप्टी सीएम ने कहा- सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान जीवन का हिस्सा बनना चाहिए। ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकें। उन्होंने कहा कि हेलमेट लगाना, सीट बेल्ट पहनना, लाल बत्ती पर रुकना और वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करना जैसे सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाना आवश्यक है। तब ही परिवर्तन आएगा। डिप्टी सीएम ने कहा अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि पीडब्ल्यूडी सेवा ऐप को आमजन की शिकायतों के लिए शीघ्र सार्वजनिक करने के साथ ही अधिकारियों को सप्ताह में अनिवार्य रूप से दो दिन फील्ड में रहकर सड़कों की जांच करने के निर्देश भी दिए। डिप्टी सीएम ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता लाना, हेलमेट के उपयोग को बढ़ावा देना और सुरक्षित सड़क निर्माण के मानकों की जानकारी देना है। डिप्टी सीएम ने कहा- अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि पीडब्ल्यूडी सेवा ऐप को आमजन की शिकायतों के लिए शीघ्र सार्वजनिक करने के साथ ही अधिकारियों को सप्ताह में अनिवार्य रूप से दो दिन फील्ड में रहकर सड़कों की जांच करने के निर्देश भी दिए। डिप्टी सीएम ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य युवाओं में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता लाना, हेलमेट के उपयोग को बढ़ावा देना और सुरक्षित सड़क निर्माण के मानकों की जानकारी देना है। अभियान के तहत छात्र-छात्राओं को रियायती दर पर मात्र 300 रुपए में हेलमेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि इनकी बाजार कीमत 1200 से 1500 रुपए तक होती है। जिसके तहत अब तक लगभग 6444 छात्र-छात्राओं को रियायती दर पर हेलमेट वितरित किए जा चुके हैं। कार्यक्रम में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स की ओर से सबसे बड़ा युवा नेतृत्व सड़क सुरक्षा अभियान और सुरक्षित सड़क कॉरिडोर विकास शीर्षक से स्थापित रिकॉर्ड की घोषणा की गई। इस दौरान उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी को सर्टिफिकेट देखकर सम्मानित किया गया।
- अजब गजब
- एग्रीकल्चर
- एजुकेशन
- कंज्यूमर
- करियर
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- जलदाय
- भाजपा
- मस्त खबर
- मौसम
- शासन-प्रशासन
- समाज
- सीएमओ राजस्थान






























