नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल पुलिस ने आज संदिग्ध हथियार कारोबारी मोनोतोष डे के निवास से हथियार, गोला-बारुद और अभियोजन योग्य दस्तावेज जब्त किये। डे को इसी सप्ताह के प्रारंभ में बांग्लादेश के एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के साथ कथित संबंधों को लेकर दो अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था। कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तरी 24 परगना जिले में बासिरहाट के रघुनाथपुर में डे के किराये के मकान पर छापे के दौरान दो देशी रिवोल्वर, भारी मात्रा में गोला-बारुद तथा भारत के नक्शे के साथ ही अभियोजनयोग्य दस्तावेज जब्त किये गये।

पिछले हफ्ते एसटीएफ ने बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी)के लिए कथित रुप से काम करने के लिए डे को दो अन्य संदिग्ध आतंकवादियों -शमशाद मियॉं उर्फ तनवीर सैफुल और रिजाउल इस्लाम के साथ कोलकाता स्टेशन से गिरफ्तार किया था और उनके पास से हथियार एवं गोलाबारुद के अलावा आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई जाली दस्तावेज जब्त किये थे। शुक्रवार को पुलिस ने मोहम्मद शहादत हुसैन नामक एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया था जो सीमापार एबीटी की मदद करने में कथित रुप से शामिल था। डे पर बांग्लादेश के आतंकवादी संगठनों के एजेंटों को हथयारों एवं गोला-बारुदों की आपूर्ति करने का संदेह है। ये एजेंट भारत में घुस आए हैं। एसटीएफ के एक अन्य अधिकारी के मुताबिक डे की दूसरी बीवी अफरोजा बीबी से भी एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गयी।

उसने कहा, ‘‘हमने यह जानने का प्रयास किया कि क्या वह भी हथियारों एवं गोला-बारुदों की आपूर्ति में डे साथ शामिल थी। उसके जवाबों से ऐसा जान पड़ता है कि उसे पता था कि डे क्या करता है। हम कुछ अहम प्रश्नों का जवाब अब भी ढूढ रहे हैं। ’’ पुलिस को संदेह है कि डे के घर से मिले हथियार नवंबर में भेजे जाने वाली खेप का हिस्सा थे। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या डे का इच्छापुर राइफल फैक्ट्री से कोई संबंध है जहां उसके दिवंगत पिता काम करते थे।

LEAVE A REPLY