Remix must be better than original song: Monali

इंदौर। बॉलीवुड में पुराने हिट गीतों को नये अवतार में पेश करने के ताजा चलन को मशहूर पार्श्व गायिका मोनाली ठाकुर को सही मानती हैं, बशर्ते इनके रीमिक्स संस्करण मूल गानों से बेहतर हों।मोनाली ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, “पुराने गानों को नये तरीके से पेश किये जाने के चलन पर मुझे कोई आपत्ति नहीं है। मैं मानती हूं कि कोई मधुर धुन किसी एक दौर के लिये नहीं, बल्कि हमेशा के लिये होती है।” वह “रॉयल स्टैग बैरल सिलेक्ट एमटीवी अनप्लग्ड” के सीजन-सात के तहत आयोजित प्रस्तुति के लिये इंदौर पहुंची थीं।

उन्होंने कहा, अगर कलाकार संगीत और गायकी की अलग शैली के साथ किसी पुरानी धुन को बेहतर तरीके से पेश कर सकते हैं, तो इसमें कोई बुराई नहीं है। लेकिन अगर आप किसी हिट धुन पर पुराने गाने से अच्छा गाना नहीं बना सकते, तो आप रीमिक्स तैयार कर मूल गीत की तौहीन ही करते हैं।” मोनाली ने कहा कि उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखा है। लेकिन वह बतौर पार्श्व गायिका किसी खास छवि में कैद होना नहीं चाहतीं। उन्होंने कहा, मैं अलग-अलग विधाओं में गाना चाहती हूं. मैं रैप विधा के गीत भी गाना चाहूंगी। हालांकि, मैं एक बात का हमेशा ध्यान रखती हूं कि जो गीत मैं गाऊं, उसके बोल अच्छे होने चाहिये।

LEAVE A REPLY